धनबाद: कोयलांचल धनबाद के मंडल कारा में भी छठ महापर्व की धूम है (Chhath Puja in Dhanbad Jail). धनबाद जेल में भी नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हुआ है. हर साल की तरह इस साल भी जेल में बंदियो द्वारा छठ पर्व मनाया जा रहा है (Prisoners doing Chhath Puja). इसमें एक पुरुष और सात महिलाएं है. छठ के लिए जेल प्रशासन की ओर से महिला वार्ड में होदा का इंतजाम किया गया है. वहीं पुरुष वार्ड में एक बंदी नीरज सिंह हत्याकांड का आरोपित जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह भी छठ पर्व कर रहा है. अभी धनबाद जेल में महिला पुरुष मिलाकर लगभग 1200 बंदी बंद है.
छठमय हुआ धनबाद जेल, 8 बंदी कर रहें हैं सूर्य उपासना - धनबाद न्यूज
धनबाद जेल में भी बंदी छठ पूजा कर रहे हैं (Chhath Puja in Dhanbad Jail). छठ महापर्व में जेल का माहौल भी भक्तिमय हो गया है. छठ करने वाले बंदी को जेल प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. इसकी जानकारी जेल अधीक्षक अजय कुमार ने दी.
ये भी पढ़ें:छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' आज, जानें अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का महत्व
छठ करने वाले बंदियों को मिली कई सुविधाएं: जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि धनबाद मंडल कारा में छठ पर्व को लेकर हर तरह के इंतजाम कर दिए गए हैं. फल, सूप, दउरा, बांस का पंखा भी छठ करने वाले बंदियों को उपलब्ध करा दिया गया है. धनबाद मंडल कारा में लहसुन-प्याज का सेवन फिलहाल बंद कर दिया गया है. जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार से दूसरे बंदियों को भी बिना लहसून-प्याज के खाना खिलाया जा रहा है. छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है. जेल में होने के बावजूद बंदी पूरे नियम का पालन करते हैं. इस साल जेल में छठ पर्व करने वालों की संख्या थोड़ी कम हुई है. पिछले साल जेल में 12 महिलाएं और सात पुरुषों ने छठ पर्व किया था. जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि छठ करने वाले बाकी बंदी बेल पर बाहर हो गए हैं, इसके कारण संख्या घटी है.
परिजनों के भी प्रसाद बांटते हैं बंदी: धनबाद मंडल कारा में प्रत्येक साल छठ महापर्व में पूरे जेल के बंदियों और कर्मियों में प्रसाद बांटा जाता है. इसके अलावा छठ पर्व करने वाले बंदी अपने परिजन को भी छठ का प्रसाद देते हैं. इसके लिए जेल अधीक्षक से स्पेशल परमिशन लेनी पड़ती है. जेल अधीक्षक ने बताया कि छठ ही नहीं धनबाद मंडल कारा में दुगार्पूजा, दीपावली, होली जैसे त्यौहार भी काफी धूमधाम से मनाए जाते हैं.