धनबाद: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. लेकिन एक प्रिंसिपल ने शिक्षा के मंदिर में पाप कर उसे कलंकित कर दिया है. प्रिंसिपल शराब पीकर स्कूल पहुंचा. इसके बाद उसने नाखून चेक करने के बहाने आठवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. प्रिंसिपल द्वारा की गई हरकत को छात्रा ने अपने परिजनों बताया. जिसके बाद उसके परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. हंगामा होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बहाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
धनसार थाना क्षेत्र में हुई इसक घटना के बारे में स्कूल समिति के अध्यक्ष में बताया कि प्रिंसपल जनार्दन प्रसाद शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था. जहां वह बच्चों के नाखून चेक कर रहा था.
धनसार थाना पुलिस की माने तो छात्रा की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसपल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसकी जांच भी की गई. जांच के दौरान यह पाया गया कि वह उसने शराब पी रखी है. पुलिस ने इस मामले को लेकर पीड़ित छात्रा से भी पूछताछ की है. प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया. वहीं धनसार थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल जनार्दन प्रसाद के ऊपर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.
जिस मिडिल स्कूल में यह घटना घटी वहां आज भी बच्चे पढ़ाई करते नजर आए. बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन नहीं बना इसलिए उन्हें दोपहर का खाना नहीं दिया गया. स्कूल समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्रिसिपल और रसोइया के स्कूल में नही होने बच्चों के मध्याह्न भोजन नहीं बना जिसके कारण बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ा.