झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः जेल से लौटे आंदोलनकारियों ने कहा- हक मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन - धनबाद समाचार

धनबाद में बीते नवंबर को सिंदरी ACC कंपनी के मेन गेट पर रोजगार की मांग कर रहे ग्रामीणों पर प्रशासन ने लाठीचार्ज किया था और कई लोगों को जेल भी भेजा गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद आंदोलनकारी सुंदरी देवी ने मीडिया बातचीत में कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए.

Woman was sent to jail during picket at ACC company Gate in dhanbad
press conference of protesters in dhanbad

By

Published : Jan 8, 2021, 5:14 PM IST

धनबाद: बीते नवंबर में सिंदरी ACC कंपनी के मुख्य द्वार पर रोजगार की मांग कर रहे ग्रामीणों पर प्रशासन ने लाठीचार्ज किया था और इस घटना में कई लोगों को जेल भी भेजा गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद शुक्रवार को मीडिया बात करते हुए सुंदरी देवी ने कहा कि ग्रामीणों की जायज मांग को कंपनी गलत बताकर मजदूर विरोधी कार्य कर रही है. जेल से लौटने के बाद हमारा मनोबल टूटा नहीं बल्कि बढ़ा है.

मजदूरों को मिले उसका हक

आंदोलनकारी सुंदरी देवी ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी अगर यह सोच रही है कि लाठी के बल पर मजदूरों के आंदोलन को दबा दिया जाएगा तो यह कंपनी गलत सोच रही है. जब तक मजदूरों को उसका उचित हक नहीं मिल जाता है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी लाख चाहे कोशिश कर ले. लेकिन फिर से एफसीआई गेट पर आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:दुमका: गार्ड को बंधक बनाकर 97 लाख का सामान लूटा, 30 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

सुंदरी देवी ने कहा कि अपनी उचित मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के बावजूद कंपनी और जिला प्रशासन ने उन्हें जेल पहुंचाया था. लेकिन उसके बावजूद हमारा मनोबल नहीं टूटा है. उन्होंने कहा कि जेल से लौटने के बाद हमारा मनोबल और बढ़ गया है. उन्होंने मीडिया से उचित न्याय की गुहार लगाई है. ताकि गलत मुकदमे को जिला प्रशासन की ओर से वापस लिया जा सके. अगर ग्रामीणों ने पथराव किया है तो वहां पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details