झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जर्मनी से यूरिया रिएक्टर पहुंचा भारत, सड़क के रास्ते सिंदरी लाने की तैयारी - Preparations to bring urea reactor to Sindri by road

लॉकडाउन के दौरान जर्मनी से समुद्र के रास्ते यूरिया रिएक्टर कोलकाता पहुंच गया है. 3 जून को कोलकाता के कोलाघाट बंदरगाह में यूरिया रिएक्टर को उतारा जाएगा. अम्फान चक्रवात के दौरान बंगाल की खाड़ी में यूरिया रिएक्टर लोड समुद्री जहाज को खिदिरपुर डाक में सुरक्षित रखा गया था.

urea reactor reached india from germany
जर्मनी से यूरिया रिएक्टर पहुंचा भारत

By

Published : Jun 1, 2020, 4:43 PM IST

धनबाद: हिदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड सिंदरी का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करने को लेकर हर्ल प्रबंधन काफी प्रयासरत है. आयातित होने वाली मशीनों पर प्रबंधन ने अपना पूरा ध्यान फोकस कर दिया है, ताकि जल्द से हर्ल संयंत्र का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके. इसी क्रम में लॉकडाउन के दौरान जर्मनी से समुद्र के रास्ते यूरिया रिएक्टर कोलकाता पहुंच गया है.

3 जून को कोलकाता के कोलाघाट बंदरगाह में रिएक्टर को उतारा जाएगा. अम्फान चक्रवात के दौरान बंगाल की खाड़ी में यूरिया रिएक्टर लोड समुद्री जहाज को खिदिरपुर डाक में सुरक्षित रखा गया था. हर्ल प्रबंधन की मानें तो कोलाघाट डाक से यूरिया रिएक्टर को सड़क के रास्ते सिंदरी लाया जाएगा. इसके साथ ही अन्य उपकरणों को भी प्रबंधन के द्वारा लाने की तैयारी चल रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details