झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad JMM Foundation Day: धनबाद में जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह, तैयारी में जुटे पार्टी पदाधिकारी - झारखंड न्यूज

धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस 4 फरवरी को मनाया जाएगा. इसको लेकर धनबाद में जेएमएम नेताओं की बैठक हुई. जिसमें जिला के गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम होने वाले समारोह को लेकर चर्चा की गयी.

Preparation for JMM foundation day celebration in Dhanbad
धनबाद में जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी

By

Published : Feb 3, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 1:41 PM IST

धनबादः दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया. अब धनबाद के गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह 4 फरवरी को मनाया जाएगा. इसको लेकर पार्टी स्तर पर व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है. जिसके लिए पार्टी नेता जिला में कैंप कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- JMM Foundation Day: दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- हमारा संकल्प अगले 10 सालों में राज्य को गुजरात जैसा विकसित बनायेंगे

जेएमएम संयोजक मंडली सह केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय ने बताया कि 4 फरवरी को जेएमएम का 51वां स्थापना दिवस धनबाद में मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है. इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मंत्री समेत कई विधायक और पार्टी के आला नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो हवाई मार्ग से धनबाद पहुचेंगे. यह कार्यक्रम शनिवार को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा.

अन्य जिलों से भी आएंगे कार्यकर्ताः जेएमएम नेता अमितेश सहाय ने कहा कि कोरोना के कारण जेएमएम का स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती पार्टी नहीं मना सकी पर इस बार का स्थापना समारोह काफी भव्य रहेगा. इसमें नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ कार्यक्रम में देखने को मिलेगी. इसके साथ ही अन्य जिलों से भी झारखंड के मूलवासी भी इसमें बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. हर गांव और प्रखंड में पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उनके कार्यक्रम को लेकर मंतव्य लिया जा रहा है.

गांव के लोगों में स्थापना दिवस में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साह है. युवाओं और किसानों समेत हर वर्ग के लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने विकास के कार्य किए हैं. मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने की लालसा लोगों में है, लोग अपने मुख्यमंत्री की बातों को सुनने के लिए उत्सुक हैं. वहीं झारखंड के पहाड़ और जंगल में बसने वाले लोग दिशोम गुरु शिबू सोरेन को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

शनिवार को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक का दौर जारी है. इस बार का स्थापना दिवास काफी देखने लायक होगा. स्थापना दिवस समारोह को लेकर जिला के रणधीर वर्मा स्टेडियम में बड़े स्तर पर पंडाल का निर्माण चल रहा है. इसको लेकर जेएमएम केंद्रीय संयोजक मंडली ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के केंद्रीय संयोजक मंडली के अमितेश सहाय, कंसारी मंडल, नीलम मिश्रा, टुंडी विधायक मथुरा महतो सहित अन्य मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 3, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details