झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: धनबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, परेड रिहर्सल में 11 प्लाटून शामिल - धनबाद न्यूज

धनबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. परेड का रिहर्सल किया जा रहा है.

Preparation for Independence Day celebration
Preparation for Independence Day celebration

By

Published : Aug 10, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 1:04 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. समारोह के दौरान होने वाले परेड को लेकर पुलिस के द्वारा रिहर्सल किया जा रहा है. 13 तारीख को फाइनल रिहर्सल है. परेड में कुल 11 प्लाटून शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू, योगी की पुलिस भी होगी परेड में शामिल

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले के उपायुक्त वरुण रंजन ने विभिन्न तैयारियों का संपूर्ण प्रभार उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह को सौंपा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 9:05 पर झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके बाद 10:00 बजे डीसी कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम है. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:10, एसडीओ कार्यालय में 10:20, मिश्रित भवन में 10:30, गांधी सेवा सदन में 10:45, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे और पुलिस लाइन में 11:10 पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है.

मुख्य समारोह स्थल पर डीएपी एनसीसी के दो प्लाटून और सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ और भारतीय स्काउट एंड गाइड का एक-एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेगा. 9 अगस्त से शुरू हुए परेड रिहर्सल का 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल है. मुख्य समारोह में कोल फील्ड स्कूल सरायढेला के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा.

विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. 14 अगस्त और 15 अगस्त को शहर के श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों तथा समाहरणालय भवन, अनुमंडल कार्यालय भवन, मिश्रित भवन, वाणिज्य कार्यालय आकर्षक रोशनी से सजाए जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 80 अमृत सरोवर पर झंडोत्तोलन किया जाएगा. संध्या 6:30 बजे से 8:30 बजे तक न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

Last Updated : Aug 10, 2023, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details