झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति से हुआ था झगड़ा - धनबाद में विवाहिता ने की आत्महत्या

धनबाद के वासदेवपुर में एक गर्भवती महिला ने आत्महत्या कर ली. मनीषा का अपने पति संतोष वर्मा से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने घर में ही फांसी लगा ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गर्भवती महिला ने की आत्महत्या
गर्भवती महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 17, 2020, 6:57 PM IST

धनबादः जिला में पुटकी थाना इलाके के न्यू कॉलोनी के वासदेवपुर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसमें वासदेवपुर की एक गर्भवती महिला ने घर में फांसी के फंदे से झूल गई. मृतक मनीषा का अपने पति संतोष वर्मा से झगड़े को वजह बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया, इधर पुलिस सभी बिंदुओं पर गौर करते हुए मामले की जांच कर रही है.

मृतका के पति संतोष वर्मा के अनुसार वो दो महीने से गर्भवती थी. उन्होंने बताया कि नाश्ता करने के बाद उसकी पत्नी अपने कमरे में सोने चली गई. थोड़ी देर बाद उसके कमरे के पास जाने पर दरवाजा बंद मिला. दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो, उन्होंने दरवाजे के नीचे से देखने की कोशिश की. जिसमें संतोष ने अपनी पत्नी को फंदे से झूलता देखा. आनन-फानन में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और पुलिस को खबर दी गई. जब तक उसे नीचे उतारा जाता तब तक मनीषा की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ेंःयहां पढ़ें, कोरोना से जुड़ी देशभर की बड़ी खबरें

आत्महत्या के कारण को लेकर पति ने बताया कि पत्नी मनीषा और उसके बीच अक्सर झगड़े होते थे. संतोष वर्मा ने कहा कि धनबाद में उनका एक और घर है, जहां जाने के उसकी पत्नी हमेशा जिद करती रहती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. उसकी पत्नी का मायका जमुई के गोपालपुर में है. 1 साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details