झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: अवैध संबंध को लेकर हुई थी प्रमोद ठाकुर की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

धनबाद के टुंडी थाने की पुलिस ने प्रमोद ठाकुर की हत्या करने वाला हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रमोद की हत्या जमीन विवाद में नहीं हुई थी, बल्कि अवैध संबंध को लेकर हत्या की गई थी.

Pramod Thakur was killed for an illegal relationship in Dhabad
अवैध संबंध को लेकर हुई थी प्रमोद ठाकुर की हत्या

By

Published : Apr 15, 2021, 5:00 PM IST

धनबादः जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के कोलहर पंचायत के बागजोरी गांव में रविवार की रात्रि में प्रमोद ठाकुर की हत्या हुई थी. टुंडी थाने की पुलिस ने गुरुवार को इस हत्या के मुख्या आरोपी चंद्रमणि ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रमोद की हत्या जमीन विवाद में नहीं हुई थी, बल्कि अवैध संबंध को लेकर हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ेंःधनबादः कुंए में गिरकर 10 साल के बच्चे की मौत, परिवार में पसरा मातम

झरिया से किया गया आरोपी को गिरफ्तार

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर टीम गठित की गई. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विकास कुमार यादव, रवि पटेल, राजेंद्र कुमार और महादेव यादव ने झरिया के 4 नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित एक सैलून से आरोपी को गिरफ्तारी किया है.

आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस

डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन, अब तक की जांच में सिर्फ चंद्रमणि ठाकुर का ही नाम हत्या में आ रहा है. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही बल्ड लगा कपड़ा भी बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि अभियुक्त को रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी. इस घटना में कोई और लोग होगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

मंगलसूत्र का खुलासा नहीं

हालांकी, घटनास्थल से बरामद एक टूटा हुआ मंगलसूत्र मिला था. इसको लेकर पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि रविवार की रात्रि में प्रमोद ठाकुर को चाकू से हत्या कर दी गई थी. हत्यारा ने प्रमोद को 35 से 40 बार चाकू गोंदा था, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details