झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः गंगा स्वच्छता को लेकर प्रभातफेरी का आयोजन, दिलाई गई शपथ - धनबाद में गंगा स्वच्छता जागरुकता अभियान

धनबाद में नमामि गंगे के तहत 16 से 31 मार्च तक चल रहे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई. इस दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलवाई गई.

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा

By

Published : Mar 19, 2021, 3:17 PM IST

धनबाद: जिले के गोमो स्थित रेलवे मैदान में नमामि गंगे के तहत 16 से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर शुक्रवार को प्रभात फेरी और स्वच्छ्ता संकल्प का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ेंःसदन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे आजसू विधायक लंबोदर महतो, जानें क्या है मुद्दा

कार्यक्रम में गोमो के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों की संख्या में बच्चे शामिल हुए. इस दौरान तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी केके बेसरा ने वहां उपस्थित बच्चों को जल और नदी की साफ सफाई पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा स्वच्छता को लेकर शपथ दिलवाई गई.

रेलवे मैदान से प्रभातफेरी निकाली गई जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः रेलवे मैदान पहुंची. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, जिप सदस्य हीरामन नायक, ओपी पांडेय, राकेश सिन्हा,निसार अंसारी,मनोज कुमार,गिरधर,निशांत कुमार सिंहा, मैजुद्दीन मुखिया,उमेश सिंह,रूपेश गुप्ता,पंकज अग्रवाल,अनूप कुमार,अप्पू चटर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details