धनबादः जिले के निरसा स्थित कलियासोल पावर सब स्टेशन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. गर्मी के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. आग लगने के बाद पावर सप्लाई बंद कर दी गई है.
जब यूं धू-धूकर जलने लगा धनबाद का पावर सब स्टेशन, वीडियो में देखिए कैसे जान बचाकर भाग रहे हैं लोग - धनबाद में पावर सब स्टेशन
धनबाद के कलियासोल पावर सब स्टेशन में अचानक आग लग गई. मामले की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है. वहीं आग लगने के बाद पावर सप्लाई बंद कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-धनबादः गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी भीषण आग, मां-बेटे झुलसे
कलियासोल अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे ने बताया कि कि पावर सब स्टेशन की झाड़ियों में आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने प्रचंड रुप ले लिया. सब स्टेशन में रखे तार के बड़े राउंड को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय से मौके पर पहुंच गई, वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. आग यदि पावर स्टेशन के ट्रांफार्मर में पकड़ लेती तो यहां ब्लास्ट हो सकता था. पावर सब स्टेशन के बगल में ही प्रखंड कार्यालय है. इसका असर कार्यालय में भी देखने को मिल सकता था. प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय सैकड़ों लोग पहुंचते हैं.