धनबाद:पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल में धनबाद-गया रेल खंड पर रविवार को यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि निचितपुर-तेतुलमारी स्टेशनों के बीच रेलवे ने नाै घंटे का पॉवर ब्लाक लिया है. ऐसे में हावड़ा से दिल्ली रेल मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस रूट की कई ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं. वहीं कई के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे ने रविवार को धनबाद होकर चलने वाली छह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
धनबाद-गया रेलखंड पर पॉवर ब्लॉक, नौ घंटे तक प्रभावित होगा रेल यातायात, यात्रा से पहले पढ़ लें ये रिपोर्ट
रेलवे ने रविवार को आरयूबी निर्माण कार्य के लिए धनबाद-गया रेलखंड पर पॉवर ब्लॉक लिया है. इससे इस रूट पर नौ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित होगा. इसके चलते कई ट्रेन का रूट बदला गया है तो कुछ पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं.
धनबाद-गोमो रेलखंड के निचितपुर-तेतुलमारी स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 284/19-21 पर ROB कार्य के लिए रविवार को पॉवर ब्लॉक लिया गया है. सुबह 8.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक 9 घंटे के लिए ट्रैफिक/पावर ब्लॉक लिया गया है. जिसका रेल यातायात पर असर पड़ेगा. इसके फलस्वरूप ब्लॉक अवधि में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
नौ घंटे तक ट्रेन नहीं चलने से हजारों यात्रियों को परेशानी हो सकती है. रेलवे ने जिन छह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें अधिकतर प्रतिदिन झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की ओर जाती हैं और हजारों की संख्या में यात्री इनसे सफर करते हैं. ट्रेन रद्द होने से ऐसे यात्रियों को दूसरे विकल्प तलाशने होंगे. पूर्वा एक्सप्रेस और लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन होने से भी यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी.
आज रद्द की गईं ट्रेन
- 03545/03546 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03553/03554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03503/03504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर स्पेशल
लेट से आएगी कोलकाता-जम्मूतवी: बता दें कि आरयूबी कार्य के लिए पैसेंजर ट्रेन रद्द किए जाने के साथ कुछ ट्रेन के शेड्यूल को भी नियंत्रित किया गया है. 30 जनवरी को 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
प्रस्थान बिंदु और गंतव्य में बदलाव
13305 धनबाद- डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 30.01.2022 को गया तक जाएगी.
13306 डेहरी ऑन सोन- धनबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 30.01.2022 गया से प्रस्थान करेगी.
इस ट्रेन के रूट में बदलावः इसके अलावा कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. 30 जनवरी को हावड़ा से चलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस धनबाद नहीं आएगी. ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा- पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाया जाएगा. यह ट्रेन 29 जनवरी को लालकुआं से चलेगी. वहीं 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस रविवार को धनबाद नहीं आएगी. ट्रेन को परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, झाझा और आसनसोल होकर चलाया जाएगा. इसलिए यात्रियों को परेशानी से बचना है तो पहले ही जानकारी प्राप्त कर लें, फिर सफर शुरू करें.