धनबाद: सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई तरह के कार्य किए जा रहें हैं. जिससे आम लोग लाभान्वित होकर संक्रमण से बच सकें. अब सरकार की ओर से घर बैठे बैंकों से उनके रुपयों को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. इसमें डाकिया की अहम भूमिका रहेगी. डाकिया ही यह रुपये घर बैठे लोगों तक पहुचाएंगे. इस सुविधा के तहत कोई भी घर बैठे अपने पैसे बैंक से मंगवा सकते हैं. डाक विभाग के द्वारा लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 269 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
ऐसे ले सकते हैं सेवा
एंड्रायड मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाकर पोस्ट इंफो एप डाउनलोड करें. लिंक के जरिए अपना नाम और फोन नंबर भरकर समिट करें. जल्द ही आपके नजदीक के पोस्टऑफिस के कर्मचारी आप तक पहुंचेंगे और आपके तुरंत कार्ड से स्वैप कर आपको नकद भुगतान करेंगे. इस सुविधा का लाभ किसी भी बैंक के खाताधारक उठा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपका खाता आधार नंबर से लिंक होना चाहिए.