धनबाद: आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत पोषण सखियों को पिछले 6 महीनों से मानदेय का भुगतान (payment of honorarium) नहीं किया गया है. भुगतान की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ (Jharkhand State Anganwadi Employees Nutrition Sakhi Sangh) के बैनर तले सखियों ने मंगलवार को डीसी संदीप कुमार से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें-4 महीने से आंगनबाड़ी कर्मचारियों को नहीं मिला मानदेय, CS से लगाई गुहार
पोषण सखी की प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान डीसी ने दिया आश्वासन
डीसी ने मानदेय की भुगतान को लेकर पहल करने का आश्वासन दिया है. इधर, पोषण सखी की प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान (Soni Paswan, state president of Poshan Sakhi) ने मानदेय भुगतान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी सरकार और प्रशासन को दे दी है. सोनी पासवान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत पोषण सखियों को 3 हजार रुपए का मानदेय सरकार की ओर से भुगतान किया जाता है. लेकिन पिछले 6 महीनों से यह भुगतान नहीं किया गया. पोषण सखियों के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. भुगतान नहीं होने के बावजूद भी पोषण सखी आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Center Dhanbad) पर निष्ठापूर्वक काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: आंगनबाड़ी केंद्र में 6 माह से पोषाहार बंद, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नहीं मिल रहा पौष्टिक आहार
भूख हड़ताल की चेतावनी
सोनी पासवान ने कहा कि अगर सरकार और जिला प्रशासन पोषण शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं करती है तो सभी प्रखंडों की पोषण सखी रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है.