झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पोषण सखी ने मानदेय बढ़ोतरी की उठाई आवाज, विधायक ने दिलाया भरोसा - पोषण सखी संघ का कार्यक्रम

धनबाद में पोषण सखी संघ ने एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर सरकार तक दस सूत्रीय मांग पहुंचाने पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान मानदेय बढ़ोतरी की आवाज उठाई.

poshan-sakhi-sangh-program-for-demands-in-dhanbad
पोषण सखी संघ का एक दिवसीय कार्यक्रम

By

Published : Dec 20, 2020, 10:51 AM IST

धनबाद:जिले के धैया इलाके के निजी होटल में पोषण सखी संघ ने एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में संघ के प्रदेश स्तर के नेता भी पहुंचे. झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह आयोजन में मुख्य अतिथि रहीं.

देखें पूरी खबर

बीमा की भी मांग

मीडिया से बात करते हुए आयोजकों ने बताया कि 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके माध्यम से सरकार तक मांगों को पहुंचाया जाएगा. 10 सूत्रीय मांगों में स्थाईकरण, बीमा और मानदेय बढ़ोतरी आदि हैं. पोषण सखी महिलाओं ने कहा कि हमारे साथ काम करने वाली साहिया और सेविका का भी वेतन ज्यादा है और इन्हें बीमा का लाभ भी मिल रहा है लेकिन हमारा मानदेय भी कम है और हमें बीमा का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी के बयान पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का पलटवार, कहा- उनकी बातों को जनता हल्के में लेती है

ये भी मौजूद रहे
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सरकार पोषण सखी महिलाओं को लेकर गंभीर है और इनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करूंगी. हमें उम्मीद है कि इनके मांगों पर झारखंड सरकार जरूर विचार करेगी. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, प्रदेश महासचिव सोनी पासवान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details