धनबादः बिजली के मुद्दे को लेकर कोयलांचल में राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी बीजेपी हो या फिर सत्तासीन कांग्रेस-जेएमएम, इसको लेकर हर कोई जनता का मन अपने पक्ष में करने में जुटा है. एक ओर बीजेपी विधायक राज सिन्हा बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और जेएमएम द्वारा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की गई.
धनबाद में बिजली पर सियासत सरगर्म, भाजपा, जेएमएम-कांग्रेस का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन - धनबाद में बिजली पर सियासत
बिजली के मुद्दे को लेकर कोयलांचल में राजनीति शुरू हो गई है. बीते दिन झारखंड में सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल ने एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Government And DVC Chairman Meeting: नरम पड़ी डीवीसी, कमांड एरिया में रात 12 बजे से करेगी बिजली सप्लाई
बीजेपी जेएमएम और कांग्रेस तीनों ने शुक्रवार को एक ही मुद्दे पर आंदोलन किया, लेकिन सब का अलग-अलग ढंग रहा. जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक तरफ से हेमंत सोरेन हाय हाय तो दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री हाय-हाय की नारेबाजी हुई. जेएमएम नेताओं ने बीजेपी विधायक राज सिन्हा और कार्यकर्ताओं के सामने ही ऊर्जा मंत्री का पुतला भी फूंका. पुतला फूंकने के दौरान बीजेपी नेता और जेएमएम नेता एक दूसरे के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते रहे. यहां सभी के कार्यकर्ताओं के एक साथ प्रदर्शन के कारण यहां घंटों तनावपूर्ण स्थिति बनी रही.
इधर, बिजली को लेकर विधायक द्वारा किए जा रहे 72 घंटे के धरने को जेएमएम के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा बिजली नहीं दी जा रही है. केंद्र सरकार की इच्छा झारखंड को अस्थिर करने की है. झारखंड की भोली भाली जनता को बरगलाने का काम केंद्र सरकार कर रही है. यहां के जनप्रतिनिधियों को डीवीसी पर दबाव बनाना चाहिए न कि झारखंड सरकार पर.