धनबादःझारखंड में कोरोना को लेकर खौफ बरकरार है. राज्य में एकाएक मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं. सरकार और प्रशासन की ओर एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य में बड़े पैमाने पर जनजागृति अभियान चलाए जा रहे हैं. लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आवाह्मन किया जा रहा है. इसी क्रम में धनबाद जिले के लुबी सर्कुलर रोड से एसएसपी किशोर कौशल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला.
धनबादः कोरोना को लेकर जागरुक करने सड़क पर उतरे SSP, पुलिसकर्मियों ने निकाला साइकिल मार्च
कोरोना महामारी को रोकने के लिए धनबाद में पुलिसकर्मियों ने एसएसपी के नेतृत्व में साइकिल मार्च निकाला गया. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे.
पुलिसकर्मियों ने निकाला साइकिल मार्च
इस दौरान एसएसपी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी किशोर कौशल धनबाद की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए. उनके साथ कई पुलिसकर्मी भी थे, जो कोरोना वायरस और यमराज का वेशभूषा धारण किए हुए थे.
लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना रहा है. एसएसपी द्वारा सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को एसएसपी ने कड़ी चेतावनी दी. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील एसएसपी ने की है.
Last Updated : Apr 9, 2020, 6:36 PM IST