धनबाद:धनबाद में एक पुलिस जवान नशे में धुत जमीन पर पड़ा था. वह कभी इधर पलटता कभी उधर. बीच-बीच में बड़बड़ाता रहता. काफी देर तक वह इसी तरह करता रहा. कई लोग जवान को देखने के लिए मौके पर जुट गए.
यह भी पढ़ें:धनबादः नशे में धुत सिपाही सड़क पर पड़ा रहा, मीडिया को देख भागा टाइगर जवान
मिली जानकारी के मुताबिक नशे में धुत जवान का नाम टुडू है. सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास जवान की ड्यूटी लगी थी. अस्पताल के बाहर ही जवान जमीन पर पड़ा था. जवान की गाड़ी भी बगल में ही थी. जिस जगह जवान पड़ा है वहीं कुर्सी भी लगी है. कुर्सी गिरी हुई है और जवान जमीन पर पड़ा है.
देखिये किस तरह सड़क पर टल्ली है जवान. इस बीच किसी ने सदर थाना पुलिस को यह सूचना दी कि जवान अस्पताल के गेट के बाहर पड़ा है और बड़बड़ा रहा है. वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जवान को उठाकर अपने साथ ले गई.