झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: होली के दिन हुड़दंगियों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, SSP ने दिए कई सख्त दिशा-निर्देश - dhanbad news today

होली को लेकर धनबाद प्रशासन काफी सतर्क दिख रही है. मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों, आपत्तिजनक गाना बजाने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, ताकि समाज में अशांति का माहौल उत्पन्न न हो.

dhanbad ssp
धनबाद एसएसपी

By

Published : Mar 7, 2020, 1:26 PM IST

धनबाद:जिले में होली को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, ताकि किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो सके. इसे लेकर धनबाद एसएसपी ने जिला वासियों से शांति और सौहार्द के साथ होली को मनाने की अपील की.

एसएसपी किशोर कौशल का बयान

समाज में अशांति का माहौल

धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि होली को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों, आपत्तिजनक गाना बजाने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, ताकि समाज में अशांति का माहौल उत्पन्न न हो. इन सभी चीजों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाई जाएगी और और पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का जाएगी.

डीजे संचालकों पर गिरेगी गाज

एसएसपी ने कहा कि इस बार डीजे पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अगर होली के दौरान आपत्तिजनक गाना बजाकर माहौल बिगड़ने का काम किया गया तो डीजे संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले में सभी डीजे संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वो डीजे भाड़ा करने वालों से लिखित लेकर ही डीजे बजाने के लिए दें. नहीं तो सारी जवाबदेही उसकी होगी. उन्होंने कहा कि अगर होली के दिन अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है तो इसकी सूचना सीधे उन्हें फोन कर दें. तुरंत उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से मिलजुल कर होली मनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details