धनबादःपुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद झरिया बाजार के कुछ दुकानदार नियमानुसार दुकानें बंद नहीं कर रहे हैं. कोविड -19 की गाइडलाइन का भी उल्लंघन कर रहे हैं. इस पर अब पुलिस सख्त हो गई है. इसी को लेकर झरिया बाजार के पूजा पट्टी में कार्रवाई की. इस दौरान कुछ दुकानदारों से पुलिसकर्मियों की नोकझोंक भी हुई. वहीं कुछ दुकानदारों पर पुलिसकर्मियों ने लाठियां भी चलाईं.
झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान, गश्त पर पहुंची पुलिस से हुई तू-तू, मैं-मैं
धनबाद के झरिया बाजार में दुकानदार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने सख्ती की. इस बीज कुछ दुकानदारों के साथ पुलिस की तू-तू, मैं-मैं भी हुई.
दुकानदार ने मांगी माफी
ताजा मामला झरिया बाजार के पूजा पट्टी का है. यहां गश्त पर पुलिस पहुंची तो दोपहर दो बजे के बाद भी दुकानें खुलीं मिलीं, जबकि कोविड 19 की रोकथाम को लेकर दोपहर दो बजे के बाद दुकानें बंद करने के निर्देश हैं. पुलिस को एक दुकानदार बिक्री करते मिला. इस दौरान वहां पहुंचे झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज झा ने दुकानदार को डाटा तो नोकझोंक हो गई. इस पर पुलिसकर्मी दुकानदार को पकड़कर ले जाने लगे. इस बीच दुकानदार और पुलिसकर्मियों में खींचतान भी हुई. वहीं कुछ दुकानदार इंस्पेक्टर से माफी मांगते नजर आए. वहीं पुलिसकर्मियों ने कुछ लाठी फटकार कर कुछ दुकानें बंद कराईं. वहीं बेवजह घूम रहे लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की.