झारखंड

jharkhand

By

Published : May 3, 2021, 5:59 PM IST

Updated : May 3, 2021, 7:08 PM IST

ETV Bharat / state

झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान, गश्त पर पहुंची पुलिस से हुई तू-तू, मैं-मैं

धनबाद के झरिया बाजार में दुकानदार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने सख्ती की. इस बीज कुछ दुकानदारों के साथ पुलिस की तू-तू, मैं-मैं भी हुई.

Police took action on violation of instructions of swasthy suraksha saptah in Jharia Bazar
झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान

धनबादःपुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद झरिया बाजार के कुछ दुकानदार नियमानुसार दुकानें बंद नहीं कर रहे हैं. कोविड -19 की गाइडलाइन का भी उल्लंघन कर रहे हैं. इस पर अब पुलिस सख्त हो गई है. इसी को लेकर झरिया बाजार के पूजा पट्टी में कार्रवाई की. इस दौरान कुछ दुकानदारों से पुलिसकर्मियों की नोकझोंक भी हुई. वहीं कुछ दुकानदारों पर पुलिसकर्मियों ने लाठियां भी चलाईं.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-धनबादः दुकानदार की पुलिस बल से हाथापाई, चोरी-छुपे चला रहे दुकान

दुकानदार ने मांगी माफी

ताजा मामला झरिया बाजार के पूजा पट्टी का है. यहां गश्त पर पुलिस पहुंची तो दोपहर दो बजे के बाद भी दुकानें खुलीं मिलीं, जबकि कोविड 19 की रोकथाम को लेकर दोपहर दो बजे के बाद दुकानें बंद करने के निर्देश हैं. पुलिस को एक दुकानदार बिक्री करते मिला. इस दौरान वहां पहुंचे झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज झा ने दुकानदार को डाटा तो नोकझोंक हो गई. इस पर पुलिसकर्मी दुकानदार को पकड़कर ले जाने लगे. इस बीच दुकानदार और पुलिसकर्मियों में खींचतान भी हुई. वहीं कुछ दुकानदार इंस्पेक्टर से माफी मांगते नजर आए. वहीं पुलिसकर्मियों ने कुछ लाठी फटकार कर कुछ दुकानें बंद कराईं. वहीं बेवजह घूम रहे लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की.

गश्त पर पहुंची पुलिस से हुई तू-तू, मैं-मैं, खींचतान
झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान
झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान
झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान
झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान
झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान
Last Updated : May 3, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details