झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः सार्वजनिक स्थान पर युवक को थूकना पड़ा महंगा, पुलिस ने की कार्रवाई - गुटखा थूकने पर कार्रवाई

रणधीर वर्मा चौक पर थूकने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने फटकार लगाते हुए कार्रवाई की.

पढ़ें पूरी खबर.
थूकना

By

Published : Apr 16, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 11:03 AM IST

धनबादःशहर में कार में सवार में युवक को सार्वजनिक स्थानों पर थूकना महंगा पड़ गया. पुलिस ने न केवल उसे कड़ी फटकार लगाई बल्कि उसके खिलाफ अब मामला दर्ज करने की तैयारी हो रही है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगाई है.इस नियम का पुलिस कड़ाई से पालन कर रही है.

पढ़ें पूरी खबर.

जानकारी के अनुसार कार में सवार युवक को जब रणधीर वर्मा चौक पर रोका गया तो युवक ने पहले तो इधर-उधर थूका और फिर पुलिस से ही उलझ पड़ा. पुलिस के साथ उसने अभद्र व्यवहार भी किया.

पुलिस द्वारा उसे पकड़कर सदर थाना ले जाया गया. युवक के खिलाफ एसएसपी ने भी कार्रवाई करने की बात कही है. दरअसल कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिले में सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाई गई है. पुलिस भी सख्ती से पालन कराने में जुटी है.

यह भी पढ़ेंःरांची में निर्दलीय विधायक प्रत्याशी निकले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 28

वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जहां-तहां थूकने से भी कोरोना का संक्रमण फैलता है. सरकार द्वारा इस पर भी पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने कहा जो कोई भी नियमों के खिलाफ काम करेगा. उससे सख्ती से पुलिस पेश आएगी. इस मामले में भी कार्रवाई किए जाने की बात एसएसपी ने कही है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details