झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: अंतिम संस्कार की थी तैयारी, कत्ल के शक पर पुलिस रुकवाई रस्म - झारखंड न्यूज

धनबाद में हत्या की आशंका पर विवाहिता का दाह संस्कार पुलिस ने रुकवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये पूरा मामला कतरास थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का है.

Police stopped Funeral of married woman on suspicion of murder in Dhanbad
धनबाद में हत्या की आशंका पर विवाहिता के शव दाह संस्कार पुलिस ने रुकवाया

By

Published : Feb 16, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 7:53 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः श्मशान घाट में शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. परिजन अंतिम रस्म अदा कर रहे थे, चिता पर विवाहिता का शव था और मुखाग्नि के लिए मशाल भी तैयार थी. इतने में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में ले लिया और हत्या की आशंका को लेकर मामले की जांच में जुट गयी है. धनबाद के कतरास में ये मामला सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- Suicide In Koderma: कोडरमा में विवाहिता ने की आत्महत्या, सास से कहासुनी के बाद गुस्से में महिला ने उठाया कदम

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कतरास थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की विवाहिता सुनैना देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. शव के साथ उसके पति कंचन दसौंधी और अन्य लोग लिलोरी मंदिर कतरास श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और दाह संस्कार रोककर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इसको लेकर बताया कि इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

गले में रस्सी का निशानः विवाहिता के भाई सूरज महाराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी चचेरी बहन सुनैना की मौत होने की जानकारी चाचा ने दी थी. यहां पहुंचने पर उसने अपनी बहन के गले में रस्सी का निशान नजर आया. इसी शक के आधार पर उसने पुलिस को सूचना दी. सूरज ने अपनी बहन के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है. इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार को रुकवा दिया.

वहीं पूरे मामले को लेकर सुनैना के पति कंचन दसौंधी ने कहा कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या की है. वह घर से बाहर था, वापस लौटने पर उसने देखा कि कमरे के अंदर पत्नी की लाश मिली. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, वहीं रास्ते में लोगों द्वारा कहा गया कि अब अस्पताल ले जाने से कोई फायदा नहीं है, वो मर चुकी है. इसके बाद परिजन विवाहिता का शव लेकर सीधे श्मशान घाट पहुंच गए. पत्नी की मौत के बाद वो काफी सदमे थे इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी.

इस मामले को लेकर कतरास के एसआई आलम चंद्र महतो ने कहा कि महिला की संदिग्ध मौत हुई है. परिजन विवाहिता का शव लेकर लिलोरी मंदिर श्मशान घाट पहुंच गये थे. लेकिन मायके वालों ने इसकी जानकारी दी और हत्या की आशंका जताई. एसआई ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

Last Updated : Feb 16, 2023, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details