झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के शूटर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, कारोबारी के ऊपर की थी फायरिंग - dhanbad news

धनबाद में पुलिस ने अपराधी प्रिंस खान के शूटर को गोली मारी है, जिससे वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर हमला मामले में पुलिस जांच के दौरान यह घटना घटी. Police shot Prince Khan shooter

Police shot Prince Khan shooter in Dhanbad
Police shot Prince Khan shooter in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 12:27 PM IST

धनबादः बैंक मोड़ के मोटर पार्ट्स व्यवसयी दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके विरोध में आज से व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखने की घोषणा की है. बंदी की घोषणा के बाद पुलिस ने मंगलवार को फायरिंग में शामिल अपराधियों को दस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेने का दावा किया था. पुलिस का दावा सच होता दिखाई दे रहा है. व्यवसायी पर गोली चलाने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गोली मार दी है, गोली लगे अपराधी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. गोली लगे अपराधी का नाम छोटू बताया जा रहा है. छोटू कुख्यात प्रिंस खान का शूटर है.

ये भी पढ़ेंः बुधवार से धनबाद में अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी दुकानें, सुरक्षा की गारंटी की मांग को लेकर व्यवसायी कर रहे विरोध

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात शूटर छोटू को लेकर पुलिस केंदुआडीह थाना क्षेत्र के हजारा बस्ती गई थी. छोटू ने पुलिस को बताया था कि व्यवसायी के ऊपर फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल हजारा बस्ती में छिपाकर रखी है. छोटू की निशानदेही पर पुलिस की टीम उसे हजारा बस्ती ले गई. पिस्टल मिलने के साथ ही छोटू ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में छोटू के ऊपर फायरिंग की गई. जिसमे छोटू को गोली लग गई. उसको घायल अवस्था में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस के जवान अस्पताल में तैनात हैं.

बता दें कि शनिवार की रात करीब 9 बजे कारोबारी दीपक अग्रवाल को गोली मारी गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस रेस थी. कॉल डिटेल्स और अन्य सुराग के आधार पर पुलिस ने बंगाल बॉर्डर पर छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस ने छोटू समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि कारोबारी के ऊपर जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी, पुलिस ने उस पिस्टल के बारे में अपराधियों से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही छोटू ने पिस्टल हजारा बस्ती में छिपाने की बात बताई थी.

Last Updated : Nov 1, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details