झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः गुटखा से लदे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, 12 लाख का माल बरामद - धनबाद में धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा व तंबाखू

धनबाद में पुलिस अवैध गुटखा करोबार के खिलाफ लगातार कार्य कर रही है. राज्य में गुटखा पर पाबंदी के बाद भी यह जारी है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए लाखों रुपए का गुटखा, ट्रक सहित जब्त किया है.

गुटखा से लदा ट्रक पकड़ा

By

Published : May 14, 2020, 1:34 PM IST

धनबादः सरकार द्वारा राज्य में गुटखा के कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसका कारोबार जारी है. हालांकि इस संबंध में लगातार छापेमारी हो रही है. पुलिस ने फिर छापेमारी करते हुए लाखों रुपए का गुटखा, ट्रक सहित जब्त किया है.

पुलिस द्वारा गोदाम संचालक को भी पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार मैथन रोड में एक गोदाम से ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37 डी 9587 पर गुटखा लोडकर बंगाल भेजने भेजे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी.

सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कार्रवाई करते हुए गुटखा लोड ट्रक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही निरसा सीओ एमएन मंसूरी और एसडीपीओ ने गोदाम का भी निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंःरांचीः तरबूज की आड़ में चल रहा था अफीम का कारोबार, 100 किलो डोडा के साथ पकड़ाया

गोदाम में भी कई तरह के गुटखा पाए गए, जिसके बाद गोदाम को तत्काल सील कर दिया गया. करीब 10 से 12 लाख रूपय कीमत बरामद गुटखे की बताई जा रही है. गोदाम संचालक तनवीर आलम को पकड़कर पुलिस थाने लाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details