झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जाली पेपर के आधार पर कोयले का अवैध कारोबार, बड़े सिंडिकेट का खुलासा - dhanbad police news

धनबाद में रविवार की देर रात धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्र से नौ ट्रक कोयला पकड़ गया. अवैध कोयला पश्चिम बंगाल से गिरिडीह के रास्ते बनारस के मंडियों में भेजा जा रहा था. तभी धनबाद एसएसपी को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने सभी ट्रक जब्त कर लिए.

जाली पेपर के आधार पर चल रहा था कोयले का अवैध कारोबार
जाली पेपर के आधार पर चल रहा था कोयले का अवैध कारोबार

By

Published : Nov 3, 2020, 4:49 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है, जो पश्चिम बंगाल से धनबाद के रास्ते बिहार और यूपी अवैध कोयले को भेजे जाने का काम करता था.

जानकारी देते एसएसपी

9 ट्रक अवैध कोयला जब्त

जानकारी के अनुसार धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी आर रामकुमार कुमार तथा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने 9 ट्रक अवैध कोयला पकड़ा है, यह अवैध कोयला पश्चिम बंगाल से धनबाद के रास्ते बिहार और बनारस की मंडियों में भेजा जा रहा था.

ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी

फर्जी चालान का इस्तेमाल

छापेमारी में निरसा इलाके से 7 ट्रक और गोविंदपुर थाना क्षेत्र से 2 ट्रक पकड़े गए सभी ट्रक ओवरलोड थे. पुलिस के छानबीन में यह बात सामने आई है कि यह कोयला बंगाल के रानीगंज इलाके से लोड किया गया था और उसे झारखंड के रास्ते बिहार और यूपी भेजने का कार्य किया जा रहा था. इसके लिए फर्जी चालान का इस्तेमाल किया गया और सभी चालान में 20 के नोट सीरियल नंबर से डाले गए थे और ट्रक ड्राइवर को बताया गया था कि अगर किसी ने गाड़ी को पकड़ा तो उसे बस 20 का नोट दिखा देना है.

क्या है एसएसपी का कहना

जिला के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि मामले में अल्लाह रखा और लाला नाम के शख्स का नाम सामने आ रहा है. इसी के माध्यम से कोयले के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. किसी भी हालत में अवैध कारोबार को करने में धनबाद का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details