धनबाद: जिले में कुमारधुबी ओपी क्षेत्र स्थित बालाजी भट्ठा में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. बता दें कि ये छापेमारी निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में की गई. वहीं, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला समेत कई साइकिल जब्त किया गया. लेकिन भट्ठा में काम करने वाले मजदूर मौके से भागने में कामयाब रहे.
धनबाद: बालाजी भट्ठा में पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त - Raids conducted by leadership of SDPO Vijay Kumar Kushwaha
धनबाद में लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कोयला चोरी का काम धड़ल्ले से चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध कोयला समेत कई साइकिल मौके से जब्त किया है.
![धनबाद: बालाजी भट्ठा में पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त Dhanbad police seized a large amount of illegal coal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:06-jh-dha-09-raid-photo-jh10002-26052020165511-2605f-02133-81.jpg)
Dhanbad police seized a large amount of illegal coal
ये भी पढ़ें- खूंंटीः सरकारी राशि के गबन के आरोपी को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
पिछले कुछ दिनों से साइकिल के माध्यम से भट्ठा में चोरी का कोयला लाने का काम किया जा रहा था. लॉकडाउन का फायदा उठाकर धड़ल्ले से अवैध कोयला की खपत की जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया. वहीं, कई साइकिल भी पुलिस ने जब्त किया गया है जिन पर चोरी का कोयला लदा हुआ था.