धनबाद: कोयलांचल धनबाद के गोविंदपुर थाने की पुलिस ने अवैध तरीके से बिहार ले जाई जा रही 7 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर
अवैध शराब वाली बोलेरो भी जब्त कर ली है. गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो में लादकर अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही है. पुलिस ने वाहन को रुकवाने का प्रयास किया पर पहले बोलेरो चालक वाहन लेकर भाग निकला. बाद में पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा.
इसे भी पढ़ें-दुमका और बेरमो सीट पर होगी महागठबंधन की जीत, कोरोना काल में सरकार का काम काबिले तारीफ: आलमगीर
जांच में जुटी पुलिस
गोविंदपुर की पुलिस ने बोलेरो का पीछा करते हुए गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. वहीं ड्राइवर से पूछताछ के दौरान पता चला कि शराब को बिहार में ले जाकर खपाने की तैयारी थी. पकड़ा गया बोलेरो चालक अमरनाथ यादव बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. वहीं ड्राइवर को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.