झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कोयले से भरा नाव जब्त, तस्कर फरार - कोयले से भरा नाव जब्त

धनबाद में पंचेत थाना पुलिस ने कोयले से भरा नाव को जब्त किया है. कोयला धनबाद से पश्चिम बंगाल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. हालांकि पुलिस को देखते ही कोयला तस्कर फरार हो गए. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

police-seized-a-coal-loaded-boat-in-dhanbad
कोयले से भरा नाव जब्त

By

Published : Jan 28, 2021, 3:48 AM IST

धनबाद: पंचेत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी तालगढ़िया घाट से नाव के माध्यम कोयला बंगाल ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जान को जोखिम में डालकर पानी के रास्ते नाव को पकड़ने की योजना बनाई. पुलिस को डैम में दो से तीन किलोमीटर जाने के बाद कोयले से भरा नाव नजर आया. पुलिस जैसे ही नाव के नजदीक पहुंची उससे पहले ही कोयला चोरों ने फिल्मी स्टाइल में सिटी बजाया. सीटी बजते ही एक छोटा नाव मौके पर पहुंचा और कोयले से भरा नाव को छोड़ चोर फरार हो गया. पुलिस ने कोयले से भरे नाव को काफी मशक्कत के बाद किनारे लाया.

जानकारी देते एसडीपीओ

इसे भी पढे़ं: रिटायरमेंट को लेकर ईसीएल मुगमा की लापरवाही, समय से पहले मिली सेवानिवृत्ति


पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन ने बताया पानी में नाव को पकड़ना आसान नहीं है, वरिय अधिकारी का आदेश पर छापेमारी की गई, जिसमें नाव समेत 3 टन कोयला जब्त किया गया. वहीं एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि पंचेत प्रभारी ने डैम के बीच में जाकर छापेमारी की, इससे अवैध कोयला कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है, कोयला तस्करी में संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है. छापेमारी टीम में पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन, एएसआई सुखदेव उरांव, सिया शरण पासवान, प्रमोद गोप और चालक पृथ्वी पासवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details