धनबाद: पुलिस ने पांच व्यवसायियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन और सरकारी काम बाधा पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. व्यवसायियों के ऊपर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से बाजार कार्य करने और पुलिस से उलझने का आरोप है.
जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार में मिठाई दुकान समेत कई दुकानें खुली पाई गई. जिसके कारण लोगों की भीड़ बाजार में बढ़ गई. इस दौरान एक ट्रक पुराना बाजार में लगा पाया गया. ट्रक से सब्जी उतारने का काम चल रहा था. जबकि प्रशासन ने व्यवसायियों से बैठक कर ट्रकों से सब्जी उतारने के लिए नीयत स्थान तय किया गया था, क्योंकि सड़क पर जगह कम रहने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में समस्या खड़ी हो रही थी.