झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद, स्थानीय लोग जता रहे हत्या की आशंका - धनबाद में हत्या

धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोग व्यक्ति की हत्या की आशंका जता रहे हैं.

पुलिस ने किया शव बरामद

By

Published : Oct 13, 2019, 11:05 PM IST

धनबाद:झरिया थाना क्षेत्र के पोद्दार पाड़ा में एक व्यक्ति 45 वर्षीय बोद्दा डे का शव घर में पड़ा मिला. शव की दुर्गंध के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद घर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि घटना के बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.

देखें पूरी खबर


स्थानीय लोगों ने जताई हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया की बोद्दा डे घर पर अकेले रहता था और कारपेंटर का काम किया करता था. उसके पिता पंचू डे केरला में काम करते हैं वहीं, मां दूसरे भाई के साथ चास में रहती है. लोगों ने बताया की दुर्गा पूजा की नवमी के दिन बोद्दा डे से फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद उससे दोबारा बात नहीं हुई. लोगों का कहना है के उसके पांच से छह साथियों का घर पर अक्सर आना-जाना था. उनमें से एक साथी के साथ 6 महीने पहले मारपीट की घटना भी घटी थी, जिसमे बोद्दा डे का सिर फट गया था. इस घटना का जिक्र करते हुए लोगों ने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- नहाने के दौरान नदी में डूबे दो युवक, एक को निकाला गया, दूसरे की तलाश जारी


पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
वहीं, झरिया थाना प्रभारी ने कहा की मृतक शराब का अधिक सेवन करता था. 5 तारीख को परिजनों के साथ फोन पर उसकी बातचीत भी हुई थी. उन्होंने कहा कि परिजनों ने अबतक किसी तरह की शिकायत नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठ सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details