झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: होलसेल और रिटेल दुकान में पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद किया बरामद - धनबाद में होलसेल और रिटेल दुकानों में छापेमारी

धनबाद जिले में होलसेल और रिटेल दुकान में पुलिस ने छापेमारी की है. इसके तहत पुलिस ने भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद को बरामद किया. वहीं तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

police recovered huge amount of tobacco products in dhanbad
होलसेल और रिटेल दुकानों में छापेमारी

By

Published : Oct 16, 2020, 1:33 PM IST

धनबाद:सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जिले में गुटखा और तंबाकू का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. इसका खुलासा पुलिस की छापेमारी में हुआ है. झरिया थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए झरिया बाजार के दुकानों से भारी मात्रा में गुटखा और तंबाकू उत्पाद को जब्त किया है. तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.

इसके अलावा सुदामडीह थाना क्षेत्र में भी कई दुकानों में पुलिस की तरफ से छापेमारी की गई. यहां से भी भारी मात्रा में गुटखा और तंबाकू के उत्पाद जब्त किए गए हैं. पुलिस ने यहां से 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

होलसेल और रिटेल दुकानों में छापेमारी
पुलिस की तरफ से देर रात झरिया बाजार के कई होलसेल और रिटेल दुकानों में छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा और तंबाकू उत्पाद को जब्त किया गया है. अलग-अलग दुकाने से तीन दुकानदारों को पुलिस पकड़ कर थाने लाई है. पुलिस तीनों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में पुनर्निर्मित कोविड अस्पताल का उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से है लैस

छापेमारी रहेगी जारी
वहीं सुदामडीह के पाथरडीह लोको बाजार और मोहन बाजार के कई दुकानों में छापेमारी की. हजारों रुपये के प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला और तंबाकू उत्पाद जब्त किया. पुलिस ने यहां से 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गुटखा पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की माने तो यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details