झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: पुलिस ने छापेमारी कर लाखों का गुटखा किया बरामद, कारोबारी हिरासत में - धनबाद में लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने गुटखा, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद भी लोग धड़ल्ले से इसका कारोबार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने धनबाद में एक मकान में छापेमारी कर लाखों का गुटखा बरामद किया है.

police recovered gutkha from dhanbad
पुलिस ने की छापेमारी

By

Published : Apr 29, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 11:00 AM IST

धनबाद:प्रदेश में गुटखा पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद जिले में गुटखे का कारोबार जारी है. पुलिस की छापेमारी में यह खुलासा हुआ. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के भिश्तीपड़ा स्थित अंबे विला अपार्टमेंट में छापेमारी की है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि फ्लैट संख्या 503 में छापेमारी के बाद लाखों रुपए का गुटखा पुलिस ने बरामद किया है. गुटखा कारोबारी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुटखा, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- राज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 105

बरामद किए गए माल को सीज कर दिया है. गुटखा कारोबारी मदन जायसवाल को भी हिरासत में लिया गया है. बता दें कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 6 महीने की जेल का सजा का भी प्रावधान है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details