धनबाद: लॉकडाउन में भी लोग जुआ अड्डा पहुंच रहे हैं. यहां पुलिस ने छापेमारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 5 हजार रूपए नगद और ताश के पत्ते समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
धनसार थाना क्षेत्र के गजुआटांड में चल रहे जुआ अड्डा पर पुलिस ने छापेमारी की. यहां से 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सभी को पुलिस थाने लेकर आई है. मौके से पुलिस ने पांच हजार रूपए के साथ तास के पत्ते और अन्य सामान भी बरामद किया है.