धनबादः बाघमारा विधायक ढूलु महतो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश बनाए हुए है. विधायक की गिरफ्तारी को लेकर विधायक आवास से लेकर अन्य जिलों, राज्यों में भी पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ पुलिस को नहीं लग पाई है.
धनबादः DSP के नेतृत्व में फरार विधायक ढुल्लू महतो के आवास पर देर रात छापेमारी - धनबाद पुलिस ने विधायक ढुल्लू महतो के चिटाही स्थित आवास पर छापेमारी की.
धनबाद पुलिस ने विधायक ढुल्लू महतो के चिटाही स्थित आवास पर छापेमारी की. इस दौरान डीएसपी नितिन खंडेलवाल की अगुआई में करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस ढुल्लू को खोजने पहुंची और पूरे घर की तालाशी की.
और पढ़ें- रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पहुंचे RIMS, हो रहा है इलाज
इसी को लेकर पुलिस को पता चला कि विधायक अपने चिटाही आवास पहुंचे है, जिसके बाद डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस और महिला पुलिस बल चिटाही स्थित विधायक आवास पहुंची. 19 फरवरी से लेकर अब तक पुलिस ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी वारंट लेकर घुम रही है. पुलिस और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है. देर रात चिटाही स्थित ढुल्लू के आवास पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत से विधायक आवास के मेन गेट को खोलवाने में कामयाब हुई. पुलिस तलाशी की वीडियोग्राफी खुद से करते रहे. विधायक आवास के एक-एक कमरे की तलाशी ली गई. यहां तक कि घर मे सोए हुए लोगो को उठाकर भी कमरे की तलाशी पुलिस ने ली.