झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों को लेकर मुस्तैद हुई पुलिस, धनबाद जेल में की छापेमारी - झारखंड न्यूज

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने धनबाद जेल में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है.

धनबाद जेल में की छापेमारी

By

Published : Apr 2, 2019, 12:52 PM IST

धनबादः लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. सुरक्षा चुक न हो इससे बचने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में धनबाद जेल में छापेमारी के गई. हालांकि, छापेमारी में बंदियों के पास से कुछ खास बरामद नहीं हुआ.

एसडीएम राज महेश्वरम और सिटी एसपी की अगुवाई में जेल में छापेमारी की गई. सिटी एसपी पीयूष पांडेय समेत पुलिस की टीम करीब 11 बजे जेल गेट पहुंची. इस दौरान छापेमारी करने गई टीम को करीब 15 मिनट जेल गेट के बाहर इंतजार करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-झारखंड के ज्यादातर भाजपाई सांसद हैं सोशल मीडिया पर 'डिएक्टिव', विपक्ष के MP ज्यादा 'स्ट्रांग'

जेल के अंदर प्रवेश करने के बाद सिटी एसपी ने नीरज सिंह हत्यकांड में जेल में बंद विधायक संजीव सिंह के साथ दूसरे शूटरों के सेल की तालाशी ली. महिला सेल में भी महिला पुलिस कर्मियों ने तालाशी ली. इसके अलावा दूसरे वार्डों की भी तालाशी पुलिस ने ली. तालाशी के दौरान बंदियों के पास बीड़ी,खैनी, गुटखा और सिगरेट के अलावा कोई दूसरा सामान बरामद नहीं किया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details