धनबादः निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा ग्राम में पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर औचक छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में देसी तथा महुआ शराब जब्त की गई है. एसडीपीओ विजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जोगीतोपा ग्राम में रूपलाल हेंब्रम और विकास साहनी के यहां अवैध तरीके से देसी शराब तथा महुआ बनायी जा रही है.
निर्मित शराब को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में इसे अवैध तरीके से बेचा जा रहा है, जिसके बाद एसडीपीओ विजय कुमार ने निरसा पुलिस की एक विशेष छापेमारी टीम गठित की.
टीम द्वारा क्षेत्र में छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही रूपलाल हेंब्रम भागने में सफल रहा पर विकास साहनी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है.