झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में माल बरामद - illegal liquor sale in dhanbad

धनबाद जिले के जोगीतोपा ग्राम में पुलिस की एक विशेष टीम अवैध शराब के अड्डे पर छापा मारा. इस दौरान बड़ी मात्रा में देसी तथा महुआ शराब जब्त की गई. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

छापा
छापा

By

Published : Nov 19, 2020, 12:27 PM IST

धनबादः निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा ग्राम में पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर औचक छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में देसी तथा महुआ शराब जब्त की गई है. एसडीपीओ विजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जोगीतोपा ग्राम में रूपलाल हेंब्रम और विकास साहनी के यहां अवैध तरीके से देसी शराब तथा महुआ बनायी जा रही है.

निर्मित शराब को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में इसे अवैध तरीके से बेचा जा रहा है, जिसके बाद एसडीपीओ विजय कुमार ने निरसा पुलिस की एक विशेष छापेमारी टीम गठित की.

टीम द्वारा क्षेत्र में छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही रूपलाल हेंब्रम भागने में सफल रहा पर विकास साहनी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःनहाय खाए का प्रसाद खाने गए थे लोग, खाली घर में चोरों ने किया हाथ साफ

साथ ही अवैध देसी शराब तथा कई शराब की बोतल जबकि 17 गैलन मावा को पुलिस ने नष्ट कर दिया. छापेमारी दल में विशेष रुप से एएसआई सुनील कुमार एएसआई अखिलेश सिंह आदि टीम में शामिल रहे. पुलिस जब्त माल को थाने ले आई तथा पूरे मामले पर कार्रवाई कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है.

बता दें कि निरसा के जोगीतोपा ग्राम अवैध देसी शराब बनाने का मुख्य अड्डा बनता जा रहा है जिस पर आए दिन पुलिस छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध देशी शराब तथा महुआ जप्त भी करती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details