धनबादः जिले के बाघमारा में बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला को लेकर बरोरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी में बरोरा पुलिस की मदद के लिए सीआईएसएफ जवान भी मौजूद रहे.
अवैध कोयला को लेकर डेको आउटसोर्सिंग में पुलिस की छापेमारी, दो तस्कर गिरफ्तार - ईटीवी भारत
धनबाद के डेको आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला को लेकर छापेमारी की गई. छापेमारी में बरोरा थाना पुलिस के साथ सीआईएसएफ जवान भी मौजूद रहे. इस दौरान इन्होंने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी में जब्त बाइक
छापेमारी को देख कर अवैध कोयला ढुलाई करने वाले अंधेरे में भागने लगे. हालांकि पुलिस ने इस दौरान मौके से मंगल कुमार, बबलु महतो को गिरफ्तार कर लिया गया इसके साथ ही अवैध कोयला ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले तेरह मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया.
मामले में बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने सीआईएसएफ की मदद से छापेमारी की इस दौरान कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला को लेकर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.