धनबाद: रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन (complete lockdown) के दौरान भी लोगों की लापरवाही कम होती नहीं दिखी. नियमों का उल्लंघन (violation of rules) कर कई लोग सड़क पर घूमते दिखें. पुलिस ने ऐसे लोगों को पकड़ कर अनोखी सजा दी.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण थमा तो लापरवाह हुए लोग, जानिए कहां सड़क पर लगा जाम
नियम तोड़ने वालों को बनाया मेंढ़क
धनबाद के भूली-बी ब्लॉक अंबेडकर चौक पर लॉकडाउन के दौरान पुलिस काफी सख्त दिखी. वैसे सभी लोगों को पकड़कर सजा दी गई जो बिना वजह सड़क पर मटरगश्ती कर रहे थे. इन लोगों ने ना तो मास्क पहना था और ना ही नियमों का पालन कर रहे थे. इन सभी लोगों को पकड़कर पहले सड़क पर उठक-बैठक कराया गया. उसके बाद सभी मेढ़क बनने की सजा दी गई. सभी पकड़े गए लोगों को मेढ़क बनाकर सड़क पर दौड़ाया गया. इसके साथ ही इन लोगों को हिदायत दी गई कि वो कोरोना काल में जारी गाइडलाइन का पालन करें.