धनबाद: बाघमारा के महुदा थाना द्वारा लॉकडाउन के पालन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया. बिना मास्क और बेवजह बाइक और कार से घूमते हुए लोगों को पुलिस के द्वारा उठक-बैठक कराई गई.
धनबाद में बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को पुलिस ने कराई उठक-बैठक, कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा - lockdown in india
देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन 14 अप्रैल तक के लिए कर दिया गया गया है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के साथ पुलिस-प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है.
धनबाद में बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को पुलिस ने कराई उठक-बैठक
सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को रोककर पुलिस ने पूछताछ की. बहुत सी ऐसी गाड़ियों को रोका गया जो ओवरलोड थी. सभी लोगों को सड़क पर ही उठक- बैठक करवाई गई. इसके साथ ही सभी को बिना वजह घर से नहीं निकलने का निर्देश दिया. साथ ही मास्क लगाकर रहने को बोला गया. इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए तो कड़ी करवाई की जाएगी.