झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे थाने, पुलिस अधिकारी ने जड़ दिए थप्पड़ - Local nursing homes of treatment are admitted

धनबाद के बस्ताकोला में पानी भरने को लेकर दो भाइयों में मारपीट हुई. मारपीट के बाद बिनोद प्रसाद शिकायत करने झरिया थाना पहुंचे. यहां तैनात एक पुलिस अधिकारी ने उनकी शिकायत सुनने के बजाय उसे थप्पड़ जड़ दिए.

Fighting to fill water in Dhanbad
मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे थाना

By

Published : Feb 22, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 8:01 PM IST

धनबाद: जिले के बस्ताकोला में पानी भरने को लेकर दो भाइयों में मारपीट हुई. मारपीट के बाद बिनोद प्रसाद शिकायत करने झरिया थाना पहुंचे लेकिन यहां तैनात एक पुलिस अधिकारी ने उनकी शिकायत सुनने के बजाय उनके साथ मारपीट की. पीड़ित की पत्नी ऊषा देवी ने यह आरोप पुलिस पर लगाया है. हालांकि भाई के साथ हुई मारपीट में घायल बिनोद को पुलिस की ओर से ही इलाज के स्थानीय नर्सिंग होम भर्ती कराया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-रांचीः मांडर दुष्कर्म मामले में दोषियों को उम्रकैद, 20 हजार जुर्माना

पानी भरने को लेकर हुई मारपीट
ऊषा देवी का कहना है कि पानी भरने को लेकर उसके पति बिनोद की अपने भाई मनोज सोनार के साथ मारपीट हो गई थी. इसकी शिकायत लेकर वे थाना गए थे. शिकायत सुनने के दौरान ही एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. इधर झरिया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह घटना काफी दु:खद है. पीड़िता की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 22, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details