धनबाद:55 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस लगातार लोगों को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद जाम हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Dhanbad Crime News: शराब पीने से किया इनकार, अपराधियों ने कर दी हत्या
दरअसल, एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का परिजन और स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे. लोगों ने जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा पुटकी मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सभी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई. गाड़ियों की लंबी लाइन लग चुकी थी.
जानकारी मिलते ही बोर्रागढ़ ओपी, जोरापोखर थाना, भौरा ओपी और झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की बातों का लोगों पर कोई भी असर नहीं पड़ा, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
शराब पीने से इंकार करने पर हुई थी हत्या: बता दें कि जोरापोखर थाना के जामाडोबा चार नंबर पावर हाउस के पास रहने वाले 55 वर्षीय चांदो यादव की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. मृतक चांदो ने शराब पीने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद उसके घर में घुसकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी थी. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की और सड़क पर आवागमन शुरू हुआ.