धनबाद: जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अब आम लोगों को भी जागरूक करने में जुट गई है. विभिन्न थानों में इसे लेकर पार्षदों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को शहर के सदर थाना और धनसार थाना में बैठक आयोजित की गई. जिसमें पार्षदों और बुद्धिजीवियों को अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने की अपील की गई.
Dhanbad News: धनबाद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की पहल, बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर मांगा सहयोग
धनबाद पुलिस ने आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. पुलिस स्थानीय पार्षदों और बुद्धिजीवियों के साथ थानों में बैठक कर जरूरी सावधानी बरतने की अपील कर रही है, ताकि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
मकान मालिकों से किराएदारों का सत्यापन कराने की अपीलः पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी मकान में किरायादार रखने से पहले उसका सत्यापन स्थानीय से जरूर करा लें. किरायेदार का आधार कार्ड, स्थायी पता, फोटो संबंधित दस्तावेज थाना में सत्यापन कराने के साथ जमा करा दें. किराएदार का सही पता और जानकारी नहीं रहने पर अपराध करने के बाद वे बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं. मकान मालिक को भी यह पता नहीं होता है कि उसके मकान में किराए पर रह रहा शख्स आपराधिक प्रवृत्ति का है. अपराध को अंजाम देने के बाद जब वह शख्स फरार हो जाता है, तब मकान मालिक को उसके अपराधिक प्रवृत्ति होने की जानकारी मिलती है. ऐसे में बिना वजह मकान मालिक को भी परेशानी उठानी पड़ती है.
रात में लाइटें नहीं बुझाने और सीसीटीवी दुरुस्त कराने की अपीलः वहीं गली-मोहल्ले में लगी लाइट पर भी विशेष ध्यान देने की चर्चा की गई. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि अक्सर रात्रि में लोग अपने घरों की और गली-मोहल्ले की लाइटें बुझाकर सोते हैं. ऐसे में अपराध होने की संभावना बढ़ जाती है. जिन गली-मोहल्ले में लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, यदि वह खराब है तो उसे ठीक करा लें.
पार्षदों ने पुलिस की इस पहल की प्रशंसा कीः वहीं पार्षदों ने पुलिस द्वारा उठाए गए बिंदुओं की सराहना की. साथ ही पुलिस का भरपूर सहयोग देने की बात कही. पार्षदों ने कहा कि किराएदार की जानकारी पुलिस को देना बेहद जरूरी है. कहा कि जो मकान मालिक अपने मकान को किराए पर लगाते हैं उनसे अपील करेंगे कि वे अपने किराएदार की जानकारी पुलिस को जरूर उपलब्ध कराएं.