झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

50 दिनों से गायब बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां, पत्नी के साथ विवाद के बाद से है लापता - dhanbad latest news

धमबाद में एक मां का बेटा 50 दिनें से लापता है. जिसे पुलिस अबतक ढूंढने में नाकाम साबित हुई है. बाद में महिला ने एसएसपी से बेटे को खोजने की गुहार लगाई है. मामला पती और पत्नी के विवाद से जुड़ा है जिसके बाद से ही उनका बेटा गायब चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 2:12 PM IST

धनबाद:कतरास के रामकलानी ओपी के रहने वाले शंकर प्रसाद कुम्हार और उनकी पत्नी जयंती देवी का बेटा सोनु उर्फ दुधनाथ कुम्भकार पिछले 50 दिनों से लापता है. इस मामले को लेकर मां ने स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया था. लेकिन अब तक 50 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उनके एकलौते बेटे को ढूंढने में नाकाम साबित हुई है. इस मामले महिलाने एसएसपी से मिलकर बेटे की खोजबीन की गुहार लगा चुकी है. लेकिन अब तक उसके बेटे का कोई पता ठिकाना नहीं लग पाया है.

इसे भी पढ़ें:Crime News Koderma: एकतरफा मोहब्बत में कत्ल, प्यार ठुकराए जाने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका का जान ली

लापता सोनू के माता पिता के मुताबिक साल 2020 में उनके बेटे की शादी गोविन्दपुर के बागसुमा में हुई थी. जिसके कुछ दिनों बाद से ही बहु के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपना कर घर में लड़ाई की जाती थी. उन दिनों बहू के परिवारवालों ने भी घर में आकर मार-पीट की थी. उन्होंने सारी संपत्ति बही के नाम करवाने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. उसके बाद बहू मायके चली गई. इसी दौरान से उनका बेटा गयाब हो गया. उसे गायब हुए अब करीब 50 दिन हो गए हैं, मगर अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है.

वहीं, रामकलानी ओपी प्रभारी वीके चेतन ने कहा है कि सोनू कुंभकार के परिजनों द्वारा उसके गायब होने की शिकायत की गई है. ये मामला पति और पत्नी के विवाद से जुड़ा हुआ है. हम मामले की जांच कर मिसिंग को जल्द ही खोजने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details