झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जूता दुकानदार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - Jharkhand news

धनबाद पुलिस ने संतोष शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में संतोष का संजीव नाम के शख्स से झगड़ा हुआ जिसमे उसकी हत्या हुई.

Dhanbad shoe shopkeeper murder case
Dhanbad shoe shopkeeper murder case

By

Published : Jun 30, 2023, 7:54 PM IST

धनबाद: जूता दुकानदार संतोष शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजीव कुमार पासवान है. पुलिस का दावा है कि शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद में ही संजीव कुमार पासवान ने संतोष शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:धनबाद में जूता दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव

एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संतोष शर्मा और संजीव कुमार पासवान दोनों ने रात्रि में शराब पी रखी थी. शराब पीने के बाद ही दोनों के बाद बीच विवाद हो गया. इसी विवाद में संतोष शर्मा की हत्या की गई है. एसएसपी ने कहा कि अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. एसएसपी ने बताया कि घटना के महज 12 घंटे के अंदर ही आरोपी संजीव कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे जूता दुकानदार संतोष शर्मा का शव धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क मार्ग के पुटकी चौक के पास बरामद हुआ था. उसके शरीर के ऊपर आठ बार चाकू से प्रहार किया गया था. संतोष पुटकी का रहने वाला था. महुदा के लाल बंगला के पास उसकी जूते की दुकान थी. संतोष के परिजनों ने उसे उस दिन दुकान जाने से रोका था. बाइक की चाभी भी परिजनों ने उसे नहीं दी थी. इसके बावजूद वह पैदल ही दुकान के लिए निकल गया था और फिर रात को वह घर नहीं पहुंचा. गुरुवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details