झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः अवैध शराब की भट्ठी पर छापा, 40 किलो जावा महुआ बरामद

धनबाद में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस दिन रात जुटी है. इसी क्रम में महुदा पुलिस ने कचरा बस्ती स्थित जंगल में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया.

छापा
छापा

By

Published : Feb 6, 2021, 3:28 AM IST

धनबादः बाघमारा डीएसपी के निर्देश पर महुदा पुलिस अंचल के कचरा बस्ती स्थित जंगल में पुलिस ने छापेमारी की. यहां अवैध शराब की भट्ठी पुलिस ने ध्वस्त की है. इसके साथ ही करीब 40 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया है.

धंधेबाज पुलिस को देख मौके से भागने में कामयाब हुए. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि फरार हुए लोगों की पहचान कर ली गई है. उसके विरूद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस जुटी है.

यह भी पढ़ेंःखूंटीः अलग-अलग दुर्घटनाओं में 6 की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

धंधेबाज बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे. महुदा थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने बताया कि कचरा बस्ती के जंगल में पूर्व में भी छापेमारी कर अवैध शराब को नष्ट किया गया था, लेकिन अवैध शराब के धंधेबाज फिर से कारोबार शुरू कर देते हैं. ॉ

आज भी बस्ती के जंगल में छापेमारी कर लगभग 40 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया है. जावा महुआ को जमीन के नीचे प्लास्टिक के डब्बों में गाड़कर रखा गया था. उन्होंने कहा कि मौके से फरार हुआ आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details