धनबाद: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर चिरकुंडा अंचल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में कुमारधुबी पुलिस ने जागरूकता और वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने वाहनों की जांच की और बिना हेलमेट या मास्क के वाहन चलाते नजर आए लोगों रोककर चेतावनी दी गई.
मास्क पहनने की अपील
मौके पर पुलिस ने विभिन्न दुकानों में जाकर दुकानदारों को यह निर्देश दिया कि बिना मास्क पहने दुकान में न बैठे. साथ ही बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों सामान नहीं देने की नसीहत दी. सामान बेचने से पहले खुद अपने और ग्राहकों के हांथो को सेनेटाइज करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही सामान का लेनदेन करें.