झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने चलाया वाहन जांच और जागरूकता अभियान, की निर्देशों का पालन करने की अपील

धनबाद में पुलिस ने वाहन जांच और जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की.

awareness campaign in dhanbad
awareness campaign in dhanbad

By

Published : Aug 2, 2020, 10:32 PM IST

धनबाद: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर चिरकुंडा अंचल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में कुमारधुबी पुलिस ने जागरूकता और वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने वाहनों की जांच की और बिना हेलमेट या मास्क के वाहन चलाते नजर आए लोगों रोककर चेतावनी दी गई.

देखें पूरी खबर

मास्क पहनने की अपील

मौके पर पुलिस ने विभिन्न दुकानों में जाकर दुकानदारों को यह निर्देश दिया कि बिना मास्क पहने दुकान में न बैठे. साथ ही बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों सामान नहीं देने की नसीहत दी. सामान बेचने से पहले खुद अपने और ग्राहकों के हांथो को सेनेटाइज करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही सामान का लेनदेन करें.

ये भी पढ़ें-डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने रेडियो खांची को बनाया पार्टनर, देश की 25 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में हुआ चयन

वाहन चालकों को चेतावनी दी

वहीं सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों से यह आग्रह किया गया कि वह लोग मिलकर संयुक्त रूप से चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं. सीसीटीवी कैमरा लगने से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है. इस दौरान वाहनों की भी जांच की गई और बिना हेलमेट या मास्क के वाहन चलाते नजर आए लोगों रोककर चेतावनी दी गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details