धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त करने में सफलता पाई है. साथ ही साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि शुक्रवार को जीटी रोड पर हाइवे पेट्रोलिंग बस्ती दल को देख स्कॉर्पियो तेजी से भागने लगा. पेट्रोलिंग गस्ती को शंका होने पर स्कॉर्पियो को भागते देख पुलिस ने पीछा किया और जीटी रोड पंडूकी के पास स्कॉर्पियो को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में पुलिस को अवैध शराब मिला है.