झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार - धनबाद में दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

धनबाद में पुलिस ने स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बरवाअड्डा थाने की पुलिस को सौंप दिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए बरवाअड्डा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

three Smuggler arrested
तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2020, 10:22 PM IST

धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त करने में सफलता पाई है. साथ ही साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि शुक्रवार को जीटी रोड पर हाइवे पेट्रोलिंग बस्ती दल को देख स्कॉर्पियो तेजी से भागने लगा. पेट्रोलिंग गस्ती को शंका होने पर स्कॉर्पियो को भागते देख पुलिस ने पीछा किया और जीटी रोड पंडूकी के पास स्कॉर्पियो को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में पुलिस को अवैध शराब मिला है.

ये भी पढ़ें-गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के घर पर होगा कोरोना जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

मामले में बताया जा रहा है कि शराब को बंगाल से लेकर बिहार ले जाया जा रहा था. इस संबंध में बरवाअड्डा पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच लाया. जहां से इलाज के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details