झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार, नकली बंदूक दिखाकर की थी लूट - धनबाद में पुलिस ने दो लुटेरों की गिरफ्तार किया

धनबाद में नकली बंदूक दिखा कर दो लैपटॉप एक मोबाइल की लूट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र से की गई है.

police arrested two robber
दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 4:33 PM IST

निरसा,धनबादः जिले में सोमवार को दो नकाबपोश अपराधी गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के सलूशन पॉइंट में नकली बंदूक दिखा कर दो लैपटॉप एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में गल्फरबाड़ी पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर लिया. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरे सहदेव शर्मा और उसके साथी विक्की शर्मा को गिरिडीह के सरिया से सोमवार की रात गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः JDU ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी

दो लुटेरे गिरफ्तार
निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि सलूशन पॉइंट में दोनों युवक जोरेक्स करने के बहाने प्रज्ञा केंद्र में दाखिल कर नकली बंदूक दिखाकर लूटपाट को अंजाम दिया. फार्म भरे गए मोबाइल नंबर की डिटेल्स से दोनों युवकों की पहचान हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर गिरिडीह के सरिया थाना के सहयोग से छापेमारी कर वहां से दोनों को धर दबोचा. दोनों की निशानदेही पर धनबाद के पास एक घर से दो लैपटॉप और एक मोबाइल बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details