झारखंड

jharkhand

By

Published : May 16, 2022, 9:16 AM IST

Updated : May 16, 2022, 11:35 AM IST

ETV Bharat / state

रंजीत साव हत्याकांडः जेल में रची गई थी साजिश, वर्चस्व को लेकर हत्या

धनबाद में टायर कारोबारी रंजीत साव की हत्या वर्चस्व को लेकर की गई थी. उसकी हत्या की साजिश जेल में ही रची गई थी. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

police arrested two criminals
police arrested two criminals

धनबादः टायर कारोबारी रंजीत साव की हत्या का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है. अपने अनुसंधान में पुलिस ने यह दावा किया है कि पीडीएस चावल के कालाबाजारी में वर्चस्व कायम स्थापित रखने के लिए रंजीत साव की हत्या की गई. मामले में दो अपराधी विजय गर्ग और हुमायूं खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विजय गर्ग पूर्व में पीडीएस अनाज के कालाबाजारी मामले में जेल भी चुका है.

ये भी पढ़ेंःदेखिए धनबाद में मर्डर का LIVE वीडियो, टायर दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली

पुलिस के मुताबिक जब विजय जेल में बंद था, उस वक्त ही उसने अपने साथी भोलू यादव और सद्दाम के साथ मिलकर रंजीत की हत्या की साजिश रची थी. भोलू यादव विजय का राइट हैंड है. भोलू, सद्दाम और विजय तीनों एक साथ जेल में बंद थे. इस दौरान ही रंजीत को मौत के घाट उतारने की विजय ने ठान ली थी. बाहर निकलने के बाद अपराधियों को विजय ने एडवांस में एक लाख रुपए भी दिए थे. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ थी. सीसीटीवी में कैद दोनों अपराधी बाहर के थे. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी
पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि विजय गर्ग झरिया में पीडीएस अनाज की कालाबजारी व्यपाक पैमाने पर किया करता था. रंजीत का टायर के अलावे ट्रांसपोर्टिंग का भी कारोबार था. ट्रांसपोर्टिंग के पैसे व अन्य विवाद रंजीत और विजय गर्ग के बीच रहा है. रंजीत पीडीएस अनाज की कालाबजारी में विजय को अड़ंगा डाल रहा था. जिस कारण विजय ने उसे रास्ते से हटा डाला. पीडीएस अनाज की कालाबजारी में वह जेल भी चुका है. भोलू यादव, विजय का राइट हैंड हैय विजय जब जेल के अंदर गया तो भोलू और उसके अन्य साथी सद्दाम के साथ मिलकर रंजीत की हत्या की साजिश रची. सद्दाम ने शूटरों को धनबाद बुलाया था. जेल से बाहर निकलने के बाद एक लाख रुपये मीडिएटर के माध्यम से विजय ने अपराधियों को दिए थे. सद्दाम अमन सिंह गिरोह का सदस्य है. पूर्व में वह अमन सिंह की कई घटनाओं में शामिल रहा है. भोलू और सद्दाम दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं. 30 अप्रैल को दिनदहाड़े झरिया के ऊपर कुल्ली स्थित टायर दुकान में रंजीत साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दुकान में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हुई थी. दो अपराधियों के द्वारा दुकान में घुसकर रंजीत को सामने से गोली मारी गई थी. दो अपराधी सीसीटीवी में नजर आए थे. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Last Updated : May 16, 2022, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details