झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटी का खून करने वाले पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अंतरजातीय विवाह से नाराज होकर की थी हत्या - Pregnant Daughter Murder

पिछले दिनों एक गर्भवती महिला की हत्या (pregnant woman murder) का मामला सामने आया था. पुलिस ने अब पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और आरोपी को गिरफ्तार लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या इसलिए की क्योंकि वह अपनी बेटी के अंतरजातीय विवाह (Interracial Marriage) से नाराज था.

Police arrested the father who killed his daughter
पिताने की बेटी की हत्या

By

Published : Jul 31, 2021, 5:05 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना (Govindpur Thana) क्षेत्र में बीते दिनों दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई थी. जिसमें खुद पिता ने ही अंतरजातीय विवाह (Interracial Marriage) करने के कारण अपनी गर्भवती बेटी की हत्या (Pregnant Daughter Murder) कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है और हत्यारा पिता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. दिल को झकझोर देने वाली यह घटना 21 जुलाई को हुई थी. महज कुछ ही दिनों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:पिता को मंजूर ना थी शादी, गर्भवती बेटी का कर दिया काम तमाम

गला रेतकर की हत्या

पुलिस का कहना है कि बीते दिनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नावाटांड में आरोपी राम प्रसाद ने अपनी पत्नी और बेटी को जमीन दिखाने के बहाने घर पर बुलाया था. फिर अपनी गर्भवती बेटी की पीछे से गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. आरोपी झरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके बाद उसकी पत्नी अपनी बेटी के शव को झाड़ियों में छिपाकर झरिया थाना पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की आपबीती सुनाई. जिसके बाद झरिया पुलिस ने गोविंदपुर थाने को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पिता ने स्वीकार किया गुनाह

आरोपी पिता ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है उसने पुलिस को बताया कि अंतरजातीय विवाह करने के कारण वह पुत्री की हत्या के बारे में बहुत दिनों से मन बना चुका था. प्रतिशोध में ही उसने अपनी पुत्री की जान ली है.

ससुराल से पुलिस ने दबोचा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रामप्रसाद साव फरार होने के बाद गलफर बाड़ी ओपी क्षेत्र में अपने ससुराल में रह रहा है. जिसके बाद डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को उसके ससुराल से दबोचा गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details