झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवधेश अपहरणकांड का खुलासा, पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार - धनबाद निवासी अवधेश कुमार यादव का अपहरण

धनबाद पुलिस ने अपहरण कर 65 लाख की रंगदारी मांगने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से नकद रकम सहित हथियार बरामद किए गए हैं.

अपहरण कर रंगदारी मांगने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2019, 8:18 AM IST

धनबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अपरहण कर रंगदारी मांगने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 2 देसी पिस्टल, 6 मोबाइल, 3 एटीएम, नकद रकम और एक एसयूवी गाड़ी को धनबाद पुलिस ने जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि कुछ दिनों पहले धनबाद निवासी अवधेश कुमार यादव का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और उसके परिवार वालों से 65 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. वहीं, इस मामले में धनबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों ने अवधेश कुमार यादव को कोडरमा के सतगामा में छिपा कर रखा है.

ये भी पढ़ें-DRM ने धनबाद-चंद्रपूरा रेल लाइन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

वहीं, धनबाद पुलिस ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कोडरमा के सतगामा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया, साथ ही उसके पास से 2 देसी पिस्टल, 6 मोबाइल, 3 एटीएम, 1 लाख 13 हजार कैश और एक एसयूवी गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details